खास खबर
									
										"कमजोर तबके एवं महिलाओं की त्वरित हो सुनवाई" -शर्मा
									
									
										
										सिरोही, हरीश दवे | महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष हेमलता शर्मा ने नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही श्री धर्मेन्द्र सिंह यादव से भेंट कर जिले के विभिन्न थानों में व्याप्त अव्यवस्थाओं से अवगत करवाते हुए समाज के कमजोर तबके व महिलाओं की पुलिस थानों में प्राथमिकता के साथ सुनवाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
हेमलता शर्मा ने कालन्द्री थाने की अव्यवस्थाओं की बानगी देते हुए कहा कि कालन्द्री निवासी श्रीमती...